चेहरे की खूबसूरती

रूखे-झड़ते बाल और त्वचा में निखार के लिए लोग तरह-तरह के उत्पाद प्रयोग में लाते हैं। इनमें मौज़ूद रसायन आप पर नकारात्मक असर भी डालते हैं। लेकिन मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर त्वचा में निखार और बालों को घना रखा जा सकता है।

कैसे करें बाल काले-घने

रूखे बालों को काले-घने करने के लिए एक कप में दो चम्मच नींबू-रस और दो चम्मच शहद एक चौथाई दही में मिलाकर बालों पर लगाएँ। इससे बाल मुलायम होंगे।

कैसे दूर करें फोड़ें-फुंसियाँ

फोड़े-फुंसियाँ निकल आने पर मुल्तानी मिट्टी में कपूर लगाकर मिलाएँ। इससे फोड़े-फुंसियाँ से आपको आज़ादी मिल जाएगी।

सावधान

सूखी और संवेदनशील त्वचा पर सप्ताह में केवल एक बार मुल्तानी मिट्टी लगाएँ।

मुहाँसे का भी है विकल्प

मुहाँसे होने पर इस मिट्टी में सूखी नीम की पत्तियाँ मिलाकर लगाएँ।

अगर हो त्वचा तैलीय

कई लोगों की त्वचा तैलीय होती है। ऐसे में दही में पुदीने की पत्तियों को मिलाएँ और मुल्तानी मिट्टी के साथ त्वचा पर लगाएँ। इससे आपकी त्वचा पर तेल का प्रभाव कम हो जाएगा।

सनबर्न होने पर

अगर कभी सूरज की गर्मी से त्वचा झुलस जाए तो मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल या टमाटर के रस में मिलाकर लगाएँ।

आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों की समस्या दूर करने का प्राकृतिक और सस्ता साधन है।