देखिए वीडियो: पीएम मोदी कारगिल में, सेनाओं के साथ मनाए दीपावली त्यौहार…पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जवानों पर हमें है गर्व…

फटाफट डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कारगिल में पहुंच कर सैनिकों के साथ स्वेग से मनाई दीपावली की त्यौहार। प्रधानमंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा- “मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है।”

पीएम मोदी ने प्रेरणा से भरी एक कविता भी जवानों को सुनाई…


तन तिरंगा, मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राहत तिरंगा, विजय का विश्वास तिरंगा,
सीमा से भी सीना चौड़ा, सपनों में संकल्प सुहाता,
कदम कदम पर दम दिखाता, भारत के गौरव की शान,
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है
वीर गाथा घर-घर गूंजे,
नर-नारी सब शीश नवाएं, सागर से गहरा स्नेह हमारा,
अपने भी हैं, सपने भी हैं
देशहित, सब किया समर्पित
अब देश के दुश्मन जान गए हैं
लोहा तेरा मान गए हैं
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है।

प्रेम की बात चले तो
सागर शांत हो तुम
पर देश पर नजर उठी
वीर, वज्र, विक्रांत हो तुम
एक निडर अग्रणी
एक आग हो तुम
निर्भय, प्रंचड और नाग हो तुम
अर्जुन, पृथ्वी अरिहंत हो तुम
हर अंधकार हो तुम
तुम यहां तपस्या करते हो
वह देश धन्य हो
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है…

देखिए वीडियो –