12वीं की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए यहां की सरकार छात्रों को देती हैं 4 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

पटना. बिहार की राज्य सरकार छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाती है। जिसके तहत 12वीं की आगे की पढ़ाई करने के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इस योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक मदद करना है। दरअसल, हर साल बिहार में बच्चे पैसों की कमी के कारण पढ़ाई छोड़कर काम धंधा करने लगते हैं।

हालांकि इस योजना के लिए कुछ आवश्यक शर्ते हैं। जिसे पूरा करना जरुरी है। जैसे आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी हो। उसकी उम्र सीमा 18 से 25 साल हो। विद्यार्थी बारहवीं पास हों। वह किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान का छात्र हों।

डॉक्यूमेंट्स –

१. पैन कार्ड

२. आधार कार्ड

३. मार्कशीट

४. आय प्रमाण पत्र

५. निवास प्रमाण पत्र

६. बैंक डिटेल

७. पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन –

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सबसे पहले http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं। यहां न्यू एप्लीकेशन में जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। अब मोबाइल पर आईडी और पासवर्ड का मैसेज आएगा। इसके जरिए लॉगिन कर लें। अब क्रेडिट कार्ड पर जाकर फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

Read More – दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पंजाबी गाना पर ऐसा डांस किया, लोग बोले- मेट्रो ही बंद करवाएगी! देखिए VIDEO