पुलवामा अटैक : NIA को बड़ी सफ़लता.. हमलावर को पनाह देने वाला जैश का ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पुलवामा हमले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। NIA ने जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर शाकिर बशीर मागरे को गिरफ्तार किया है। शाकिर ने आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को शरण और अन्य रसद सहायता दी थी।

एनआईए ने जानकारी दी कि उसने 2018 के आखिर से फरवरी 2019 यानी कि पुलवामा हमले तक अपने घर में आदिल अहमद डार और पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक को पनाह दी थी। यही नहीं शाकिर ने IED की तैयारी में इन दोनों की सहायता की थी। शाकिर को विस्तृत पूछताछ के लिए 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी। जैश आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। भीषण आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।