इस राज्य की जनता को मिला दिवाली गिफ्ट, CM ने किया बिजली दरों में कटौती का ऐलान

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम के बीच पंजाब में दीवाली से पहले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब कैबिनेट ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया है जो कि आज से लागू हो गया है।

राज्य में विधान सभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिये गये इस फैसले से राजकोष पर प्रतिवर्ष 3,316 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की। सीएम चन्नी ने कहा, ‘हम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कमी कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए यह दिवाली का एक बड़ा गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा और उनकी सरकार की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार, पंजाब के लोग सस्ती बिजली चाहते थे। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी वहां लगातार राजधानी की तर्ज पर फ्री बिजली देने का वादा कर रही है।