सरकारी नौकरी का मौका: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इस राज्य में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

Government Job: मेडिकल छात्रों के लिए खास मौका आया है। सरकारी नौकरी करनी है तो इस खबर पर ध्यान दें। तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीएन एमआरबी) ने एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2024 के तहत असिस्टेंट सर्जन (जरनल) पदों पर भर्ती निकाली है। पात्र उम्मीदवारों प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है।

वैकेंसी डिटेल

उनका भर्ती अभियान 2553 सहायक सर्जन रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।

एकेडमिक क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट सर्जन (जनरल) पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को मद्रास मेडिकल पंजीकरण अधिनियम, 1914 के तहत पंजीकृत डॉक्टर होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम 12 महीने की अवधि के लिए हाउस सर्जन (सीआरआरआई) के रूप में कार्य करना चाहिए। उम्मीदवारों को इस नोटिफिकेसन की अंतिम तारीख तक या उससे पहले तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल में अपना नाम रजिस्टर्ड कराना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर, “असिस्टेंट सर्जन (जनरल)” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

इन्हें भी पढ़िए – मायके वालों ने फूंक दिया घर: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, विवाहिता की ससुराल में मौत

कांग्रेस को एक और झटका: इस सीट के लोकसभा प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, पिता के स्वास्थ्य का हवाला

दीदी को डर नहीं लगता क्या? स्कूटी पर स्टंट करती लड़की का Video हुआ वायरल, लोगों ने लिए जमकर मजे

पूर्व सीएम बघेल पर FIR को लेकर भाजपा का तंज: महादेव की दृष्टि भूपेश ही नहीं पूरे कांग्रेस के ऊपर; शोर मचा रहे मैं चोर नहीं हूं…