एयरपोर्ट पर महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट को छूकर किया जाँच.. विदेश मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति..

फ़टाफ़ट डेस्क। कतर के दोहा एयरपोर्ट पर सिडनी जाने वाली महिलाओं के पैंट उतारकर उनके प्राइवेट पार्ट की जाँच का आदेश दिया गया। इसके बाद काफी विवाद शुरू हो गया। महिला नर्सों ने यात्रियों को फ्लाइट से नीचें उतारकर उन्होंने जबरन एंबुलेंस में बैठाया और उनकी जाँच की।

यात्रियों से नर्सों ने कहा कि विमान पर वापस जाने से पहले योनि की जाँच कराना होगा। यह विवाद और अधिक तब बढ़ गया जब आदेश में प्राइवेट पार्ट को छूकर जाँच करने को कहा गया था।

दरअसल टर्मिनल के बाथरूम में एक प्रीमेच्योर बेबी के मिलने पर इस तरह के आदेश जारी किया गया था।

ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ने कहा कि 10 महिला यात्रियों की जबरन जाँच किया गया है। जिसके बाद कतर ने आज माफी माँगी है।