शिवराज कैबिनेट में मंत्रियों को बांटे गए विभाग.. जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय..?

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिफारिश पर गवर्नर लालजी टंडन ने नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें नरोत्तम मिश्रा को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही कमल पटेल को कृषि मंत्री, तुलसी सिलावट को जल संसाधन मंत्रालय, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. इन पांचों मंत्रियों ने मंगलवार 21 अप्रैल को शपथ ली थी. कोरोना संकट से जूझ रहे मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री नहीं होने पर शिवराज सिंह चौहान विरोधियों की आलोचना का शिकार हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने के करीब महीने भर बाद मंगलवार को अपने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया.

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री बनाए गए हैं. मंत्री बनाए गए पांचों नेता पहले भी शिवराज और कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सिलावट कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और गोविंद सिंह राजपूत राजस्व परिवहन मंत्री थे. शिवराज की पिछली सरकार में नरोत्तम मिश्रा जनसंपर्क मंत्री और कमल पटेल चिकित्सा मंत्री थे मीना सिंह महिला और बाल विकास राज्य मंत्री रह चुकी हैं. शिवराज की नई कैबिनेट में सिलावट सबसे अधिक उम्र के मंत्री हैं सरकार में सबसे अमीर मंत्री भी हैं 65 साल के सिलावट के पास लगभग 8.26 करोड की संपत्ति है वहीं कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री 48 वर्षीय मीना सिंह के पास सबसे कम 1.7 करोड़ की संपत्ति है.