Gold And Silver Price Today: सोने चांदी के रेट में आया भारी गिरावट, जानिए आज का ताज़ा क़ीमत

दिल्ली. Gold And Silver Price Today: इंडिया में शादी-व्याह का सीजन शुरू हो गया हैं। ऐसे में यदि आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। दरअसल, इस सप्ताह सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट आया हैं। आपको बता दें कि, सोना चांदी ही ऐसा वस्तु हैं जिसका बाज़ार में भाव कभी भी सस्ता या मंहगा नहीं होता हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के रेट में परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं।

सोने-चांदी की भाव में आया गिरावट –

इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 558 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई हैं। जबकि, चांदी के भाव में 218 रुपए प्रति किलोग्राम की मामूली कमी आई हैं। बाज़ार के अनुसार जानकारों ने एक सप्ताह में आई गिरावट के बारे में जानकारी दी।

बिजनेस वीके के अनुसार बता दें कि, (12 से 16 फरवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 62,301 था, जो शुक्रवार तक घटकर 61,743 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70,922 से घटकर 70,140 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई हैं।


सोने-चांदी की ताजा क़ीमत –

रविवार 18 फरवरी, 2024 तक भारत में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं रहा। 10 ग्राम का औसत रेट 62,400 रुपए के आसपास रहा। 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की औसत कीमत लगभग 62,400 रुपए थी, जबकि 22 कैरेट सोने की समान कीमत 57,200 रुपए थी। वहीं, चांदी बाजार में भी यथास्थिति रही और चांदी 76,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के मुताबिक़, उन्होंने हाल ही में कहा हैं कि, मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक (Global Economic Uncertainties And Geopolitical) तनावों से सोने की कीमतें 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद हैं।

इन्हें भी पढ़िए – Govt job: छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू

Forest Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ वनरक्षक के लिए निकली भर्ती, इतने पदों पर होगी भर्ती, एसे करें आवेदन