अम्बिकापुर: कांग्रेस नेताओं के आवभगत में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां… ना मास्क दिखा, ना सोशल डिस्टेंसिंग; बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

अम्बिकापुर. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार प्रदेशवासियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हमेशा अपील करती रहती है. लेकिन सरगुज़ा में उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है. जिसका जीता-जागता उदाहरण अम्बिकापुर के सर्किट हाउस में देखने को मिला है. आज प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय, एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत का अम्बिकापुर में आगमन हुआ था. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी सर्किट हाउस में उपस्थित हुए, बैठक भी की. लेकिन आधे से ज्यादा लोगो ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

सर्किट हाउस के अंदर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र और एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और कांग्रेसी नेता दानिश रफ़ीक के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे. लेकिन इन लोगों के अलावा अन्य कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. गौरतलब है कि एक तरफ जिला प्रशासन ज़िले में कोविड संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. मास्क वितरण करवा रही है, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाकर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश दे रही है. लेकिन अम्बिकापुर में सर्किट हाउस से आई एक तस्वीर से ये साफ जाहिर हो रहा है की कोविड नियमों का खुल्लेआम उल्लंघन किया गया है. वो भी उन लोगों के द्वारा जो प्रदेश सरकार के जागरूक कार्यकर्ता है. ऐसे में आम लोगों से क्या उम्मीद किया जाए?

बता दें कि लंबे समय बाद सरगुज़ा ज़िले में कोरोना के केस अचानक बढ़ रहे है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू का आदेश जारी किया है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्कूल-आंगनबाड़ी बंद कर दिए गए है. लेकिन ज़िले के कांग्रेसी नेता अपने नेता के आवभगत में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को कुचल गए. और बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

मेडिकल बुलेटिन-

20220118 2305215654960887277671276

देखिए तस्वीरें-

img 20220118 2301084960730548258056625
img 20220118 2320004609257933308803225