जम्मू से हटाई गई धारा-144…कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

फ़टाफ़ट डेस्क. जम्मू-कश्मीर में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. उधमपुर और सांबा के बाद अब शुक्रवार को जम्मू में भी धारा 144 हटा ली गई है. जम्मू में कल से सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे. वहीं कश्मीर में भी धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा कर कहा कि राज्य में हालात सुधर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में ईद पूरी शांति के साथ मनाई जाएगी.

ऑफिस ऑफ डिप्टी कमिश्नर ऑफ जम्मू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जम्मू निकाय की सीमा से धारा 144 हटाई जा रही है. स्कूल, कॉलेज, एकेडमिक संस्थान 10 से अगस्ते खोले जा सकते हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, ‘जम्मू में स्थिति सामान्य है. कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.’