वैक्सीन के तीन डोज के बाद भी संक्रमण, ओमिक्रांन के खतरे के बीच इस देश पर लगा संपूर्ण बैन

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन  से दुनिया परेशान है। यह वेरिएंट अब तक कम से कम 15 देशों में फैल चुका है। अब तक 13 देशों ने कम्पलीट ट्रैवल बैन लगा दिया है। इस बीच इजराइल में नए वेरिएंट के दो और केस मिले हैं। तेल अवीव में काम करने वाले दो डॉक्टरों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है कि दोनों की वैक्सीन के तीन डोज लग चुके थे।

दूसरी ओर, कनाडा ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने मिस्र समेत उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा की है। इसके अलावा पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले सभी कनाडाई नागरिकों की जांच अनिवार्य होगी। कनाडाई नागरिकों को भी आइसोलेशन में रहना होगा।