धुर नक्सल प्रभावित ईलाके में उत्साहपूर्वक मनाया गया महिला समूह सम्मेलन.. दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडों ने कला जत्था के जरिये दिया नक्सली उन्मूलन सम्बन्धी जागरूकता सन्देश

• सीआरपीएफ डीआइजी, कलेक्टर और एसपी सहित महिला जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं का बढ़ाया उत्साह

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत समेली में जिला स्तरीय महिला समूह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर धुर नक्सल प्रभावित ईलाके के हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर सम्मेलन में सहभागिता निभायी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विमला कुंजाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुआकोंडा जोगी कर्मा और क्षेत्र के महिला जनप्रतिनिधियों सहित डीआईजी सीआरपीएफ डीएन लाल, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

img 20200308 wa00397380293146364693460

महिला समूहों के सम्मेलन में दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडों द्वारा स्थानीय गोंडी बोली में कला जत्था कार्यक्रम प्रस्तुति के जरिये नक्सली उन्मूलन सम्बन्धी जागरूकता सन्देश दिया गया। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ डीएन लाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन माताओं-बहनों के लिये गौरवान्वित होने का है, सभी लोग मिलकर इस महत्वपूर्ण दिवस को मना रहे हैं। अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं,जिससे महिलाओं को समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि शासन इस सूदूर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिये कटिबद्व है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु प्राथमिकता के साथ पहल कर रही है।

img 20200308 wa00373236459525753755769

उन्होंने महिला समूहों की सहभागिता से संचालित सुपोषण अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं को कुपोषण से मुक्त होने के साथ ही एनीमिया से भी मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने गांव और घर-परिवार की खुशहाली के लिये आगे आकर विकास में सहभागी बनें। इस अवसर पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव और सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक ने भी महिला समूह सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान निभाने वाले महिलाओं को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामीण महिलाओं को बर्तन, कपड़े,चप्पल इत्यादि घरेलू सामग्री वितरित किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

img 20200308 wa00381522788671668658804
img 20200308 wa00363320198722577966339