लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 03 इनामी सहित 05 नक्सलियों ने किया सरेंडर… कई बड़ी घटनाओं में थे शामिल

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक मंगलवार को माओवादियों के इन्द्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत 05 सक्रिय माओवादियों ने (1) बोधघाट एलजीओएस डिप्टी कमाण्डर जगदीश उर्फ रतन कवासी पिता करिया उम्र 30 वर्ष निवासी तोड़मा स्कुलपारा (2) बोधघाट एनजीओ सदस्य कमलेश उर्फ मोटू राम पोयामी पिता हिड़मा उम्र 22 वर्ष निवासी तोड़मा तुलारपारा (3) क्रांतिकारी जनताना सरकार अध्यक्ष दिनेश उर्फ मनी राम अलामी पिता चैतराम अलामी उम्र 24 वर्ष निवासी स्कूलपारा तोड़मा (4) जनमिलिशिया सदस्य बालकू कश्यप पिता रामू कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी बाकेली (5) जनमिलिशिया सदस्य शिवनाथ उर्फ मनकू राम पिता बोमड़ा पोयामी उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा तोड़मा थाना बारसूर ने लोन वर्टू (घर वापस आईये) अभियाजन तथा माओवादी संगठन के खोखली विचार धारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) केरिपु बल दन्तेवाड़ा डी.एन लाल के समक्ष कैम्प बोदली में आत्मसर्मपण किया।

जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न जगहों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है, जिससे प्रभावित होकर पूर्व में भी 53 सक्रिय माओवादियों ने कलेक्टर एवं एसपी दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़े है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल, संजय राउत, द्वितीय कमान अधिकारी 195वी वाहिनी सीआरपीएफ बारसूर, चन्द्रकान्त गर्वना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा, अभिषेक पैकरा उप पुलिस अधीक्षक, सुशान्त साहू सहा. कमाण्डेट 195वी वाहिनी कैम्प मालेवाही, सोन सिंह सोढ़ी थाना प्रभारी बारसूर, इन्द्र कुमार सिवानी प्लाटून कमाण्डर एस टी.एफ कैम्प बोदली, संतोष पाण्डे प्लाटून कमाण्डर कैम्प बोदली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित माओवादियों बोधघाट एलजीओएस डिप्टी कमाण्डर जगदीश उर्फ रतन कवासी निम्न घटनाओं में शामिल था-

  • वर्ष 2005 में घोटिया चौक के पास घात लगाकर नागा बटालियन बल पर फायरिंग व वम विस्फोट करने की घटना में शामिल
  • वर्ष 2007 में थाना मर्दापाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुदुर जंगल में पुलिस पार्टी के जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से धात लगाकर फायरिंग एवं पेट्रोल बम विस्फोट कर पुलिस के 09 जवान शहीद तथा 03 नग एके47, 07 नग एसएलआर, 51 एमएम मोटार, 9 एमएम पिस्टल लूटने की घटना में शामिल ।
  • वर्ष 2007 में जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत झारा घाटी के पास पुलिस पार्टी के जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से घात लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जिसमें पुलिस के 07 जवान शहीद हो गये।
  • वर्ष 2007 थाना मरडूम क्षेत्रान्तर्गत पल्ली बारसूर मार्ग घोटिया चौक के पास हाईटेंशन बिजली टावर को बम विस्फोट एवं जलाकर क्षतिग्रस्त कर बस्तर के संभाग के अधिकांश क्षेत्र में 08 से 10 दिन ब्लैक आऊट करने की घटना में शामिल।
  • वर्ष 2008 में जिला नारायणपुर थाना कोंगेरा क्षेत्रान्तर्गत झारा घाटी के पास पुलिस पार्टी को आते देख आईईडी ब्लास्ट एवं फायरिंग कर पुलिस के 01 पुलिस घायल करने की घटना में शामिल।
  • वर्ष 2009 में ग्राम मादोंडा जंगल में पुलिस पार्टी पर पाईप बम विस्फोट कर 03 पुलिस जवान को घायल करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2011 में थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत सुथार सीआरपीएफ ब्रीज पोस्ट के ऊपर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी के ऊपर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था। इसके अतिरिक्त टेकनिकल टीम में रहने के दौरान भरमार, सिंगल शॉट, 12 बोर, क्लेमोर पाईप बम, आईईडी, बम क्ले बनाने का कार्य एवं एके 47 रायफल, इंसान रायफल, एसएलाआर रायफल, 303 रायफल आदि रिपेयरिंग करने का कार्य करता था।
  • आत्मसमर्पित माओवादियों बोधघाट एलजीओएस सदस्य कमलेश उर्फ मोटू राम पोयामी निम्न घटनाओं में शामिल था-
  • वर्ष 2007 थाना मरडूम क्षेत्रान्तर्गत पल्ली बारसूर मार्ग घोटिया चौक के पास हाईटेंशन बिजली टावर को बम विस्फोट एवं जलाकर क्षतिग्रस्त कर बस्तर के संभाग के अधिकांश क्षेत्र में 08 से 10 दिन ब्लैक आऊट करने की घटना में शामिल ।
  • वर्ष 2009 में हारला में कैम्पिंग के दौरान पुलिस पार्टी के उपर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा । जिसमें एक जवान घायल हुआ।
  • वर्ष 2013 में थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत सातथार सीआरपीएफ ब्रीज पोस्ट के ऊपर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2014 में अमल्लीधर पिच्ची कोडे सड़क में पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के नियत से आईईडी प्लांट करके रखे थे पुलिस पार्टी नहीं पहुंची तो उसी दिन ग्राम चंदेला के ग्रामिणों को जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिर के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था।
  • आत्मसमर्पित माओवादियों कान्ति जनताना सरकार अध्यक्ष तोड़ना दिनेश उर्फ मनीराम अल्लामी निम्न घटनाओं में शामिल था
  • वर्ष 2006 मे ग्राम ताड़ेलवाया में बांस परिवहन करने वाली वाहन को जलाने में शामिल रहा।
  • वर्ष 2011 में थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत सातधार सीआरपीएफ ब्रीज पोस्ट के ऊपर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी के ऊपर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में
  • शामिल था।
  • नोट – वर्ष 2014 से 2016 तक एस.सी सोनी कोर्रामी की सुरक्षा हेतु गार्ड ड्यूटी करता था।

आत्मसमर्पित माओवादियों जनमिलिशिया सदस्य तोड़मा शिवनाथ उर्फ मनकू राम निम्न घटनाओं में शामिल था

  • वर्ष 2008 में थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ओरछा रोड़ में नक्सली बेनर पोस्ट लगाकर जनता में भय उत्पन्न करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2008 में थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत रोताड़ी में पुलिस निर्मण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2009 में थाना बानसूर क्षेत्रान्तर्गत मंगनार सड़क पर लोक सभा चुनाव कराने चुनाव दल एवं पुलिस पार्टी को जन माल की क्षति पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2013 में थाना बानसूर क्षेत्रान्तर्गत सुथार सीआरपीएफ ब्रीज पोस्ट के ऊपर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2014 में थाना बानसूर क्षेत्रान्तर्गत मंगनार रोड़ गुफा जोड़ान के पास सड़क किनारे पुलिस पार्टी को जनमाल की नुकसान पहुंचाने के लिए क्लेमोर (पाइप) बम लगाने की घटना में शामिल रहा।
  • आत्मसमर्पित माओवादियों जनमिलिशिया सदस्य बलकू कश्यप निम्न घटनाओं में शामिल था-
  • वर्ष 2013 में थाना बानसूर क्षेत्रान्तर्गत सुथार सीआरपीएफ ब्रीज पोस्ट के ऊपर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था।
  • वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान थाना बानसूर क्षेत्रान्तर्गत मंगनार रोड़ गुफा जोड़ान के पास सड़क किनारे पुलिस पार्टी को जनमाल की नुकसान पहुंचाने के लिए क्लेमोर (पाईप) बम लगाने की घटना में शामिल रहा।
  • पल्ली-बारसूर मार्ग मालेवाही के पास पेड़ गिराकर एवं पत्थर डालकर मार्ग अवरूध करने में शामिल था।

छग शासन की नई ईनाम पॉलिसी के तहत् एनजीओ डिप्टी कमाण्डर के ऊपर 03 लाख, एलओएस एवं जनताना सरकार अध्यक्ष के ऊपर 01-01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।