जब इंसान हैं घरों में.. तो खुश दिख रही प्रकृति.. गा रही है पक्षियां.. गौर से सुनिए आप भी!

सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..आज पूरे देश मे जनता कर्फ्यू के कारण लोग अपने घरों पर है. चाहे वह शहर हो या गांव. चारो ओर सडके वीरान पड़ी है. ना सड़क पर गाड़िया चल रही है ना ही इंसान.

जब इंसान शांत है और उसके द्वारा निर्मित मशीने नही चल रही है.. तो आज बाहर प्रकृति की बेहतरीन दृश्य दिख रही है. लग रहा प्रकृति आज खुश है.

पक्षिया चह-चहा रही है, आप भी गौर से सुनिए…

चारो ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. ना इंसान बाहर है ना गाड़िया चल रही है. ना ही कोई बाहरी आवाज़ सुनाई दे रहा है. इन सब के बीच आप घर से ही इन पक्षियों के चहचहाहट को गौर से सुनिए जो ना जाने. हम इँसानो की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहा खो गयी थी.

प्रकृति-पर्यावरण ही इंसानी जीवन का आधार है. इसके बिना शायद जीवन नामुमकिन है पर ना जाने हम इंसान अपनी जरा सी स्वार्थ के लिए प्रकृति को नुकसान पहुचा रहे है.

बहरहाल कर्फ्यू एक-दो दिन ही रहेगी. इसलिए आज जब सब कुछ शांत है तो आज आप घर से ही प्रकृति और इन पक्षियों को जरूर महसूस करे. क्योंकि फिर से इंसान अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में गुम हो जाएगा.

गॉवो में मनमोहक दृश्य

बरहाल कोरेना के कारण ही लेकिन दशकों बाद ऐसी शांत वातावरण देखने को मिल रहा है. साथ ही गांव की दशा आज बेहद मनोरम लग रही है. बस चारो ओर सुनसान है.. और चारो ओर से पक्षियों की मनोरम आवाज सुनाई दे रही है. मानो प्रकृति आज इंसानो के घर मे रहने से बहुत खुश है.