नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री.. स्वास्थ्य की ली जानकारी!

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा. ये जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे.

मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है. कल के मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का इलाज  राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 13 जवानों की स्थिति सामान्य है.

इस दौरान पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे.