अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वारांटाइन सुविधा शुरू.. साथ की किया गया मॉक ड्रिल..

अम्बिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 22 मार्च को सरकार के निर्दशानुसार मॉक ड्रिल करवाया गया. जिसके तहत CMHO डॉ पी. एस. सिसोदिया ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी डॉक्टरों , पैरामेडिकल, एम्बुलेंस की टीम के साथ मीटिंग की एवं हालत की जानकारी ली और सुझाव दिए.

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब क्वारांटाइन की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है जिसमें अब मरीजों को रखा जा सकता है.

क्या है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल आपातकालीन स्तिथि में हालत से निपटने के लिए पूर्व में किए जाने वाले प्रयोग को कहा जाता है. जब भी कहीं बुरे हालत या बेकाबू स्तिथि उत्पन्न हो जाती है जिसके निपटान के लिए पूर्व ही प्रयास या प्रयोग किए जाते है. इसे ही मॉक ड्रिल कहा जाता है.

img 20200322 wa0037541719728140168442
img 20200322 wa00234835336212872931998
img 20200322 wa0015 12404960130820163325
img 20200322 wa00191535448740163245478