सतर्कता : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के यहां चंदनपान कार्यक्रम में सेनिटाइज किए जा रहे लोग, देखिए तस्वीरें

सूरजपुर. जिले के पार्वतीपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता स्व. दखलुराम भगत के दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के कई बड़े नेता, अधिकारी सहित संभागभर के लोग पहुंच रहे हैं. वहीं VIPs के आगमन को लेकर पार्वतीपुर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

बता दें कि चंदनपान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात के तौर पर सेनिटाइज किया जा रहा है. प्रत्येक नागरिकों का कोरोना टेस्ट उपकरण द्वारा टेस्ट किया जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि देश प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए. सरकार द्वारा इससे बचने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने स्कूल-कॉलेज सहित भीड़भाड़ वाले जगहों को बंद करने का निर्देश दिया है.. और कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के लिए एडवायजरी जारी की है.

वहीं खाद्य मंत्री के पिता के चंदनपान कार्यक्रम में भीड़भाड़ होने की स्थिति में कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर वहां पहुंचने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट उपकरण द्वारा टेस्ट व सेनिटाइज किया जा रहा है.