बिना बल्व के कैसे चलेगी प्रधानमंत्री उजाला योजना… बलरामपुर में योजना ठंडे बस्ते में

बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) देश मे बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से सस्ते दरों पर एलईडी बल्ब बेचने की महत्वकांक्षी  प्रधानमंत्री  उजाला योजना जिले में अधर में अटकी हुई है, विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त योजना में एलईडी बल्ब की बिक्री करने का जिम्मा प्राईव्हेट एजेंसियों को दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत आपूर्ति निगम के अधिकारियों की मॉनिटरिंग के चलते उक्त योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। इस योजना में सम्बंधित प्राईव्हेट एजेंसियों के द्वारा जगह -जगह योजना के मापदंड के अनुरूप एलईडी बल्ब का विक्रय किया जाना है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में एलईडी बल्ब की सप्लाई नही होने और एलईडी बल्ब का वितरण करने वाली एजेंसियों की मनमानी के चलते एलईडी बल्ब का उपयोग विद्युत उपभोक्ता नही कर पा रहे है।

वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की गई लोक सुराज अभियान के शिविरों में भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में एलईडी बल्ब बाटने की रणनीति बनाई गई थी,बावजूद इसके बलरामपुर जिले के कई लक्षय समाधान शिविरों में एलईडी बल्ब के स्टॉक नही होने का हवाला देकर विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियो को एलईडी बल्ब का वितरण नही किया जा सका,इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है,की उक्त योजना को क्रियान्वित करने वाली कार्य एजेंसिया अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कितनी गम्भीरता से कर रहे है, तथा प्रधानमंत्री की यह योजना केवल बैनर -पोस्टर तक ही सीमित होकर रह गई है।

ब्लाक मुख्यालयों में नही है स्टाक….
वही जिले के ब्लाक मुख्यालयों में एलईडी बल्ब नही मिलने से उपभोक्ता जानकारी के अभाव में ईधर -उधर भटकने पर मजबूर है,और उनके इस समस्या का हल जिम्मेदार सरकारी मातहतों के पास भी नही है, इसके अलावा कई उपभोक्ता तो ऐसे भी है जिन्हें गारन्टी पीरिएड में खराब हो चुके एलईडी बल्ब विक्रय करने वाली एजेंसियो को बल्ब वापस करने है और वे  उक्त योजना के कार्य एजेंसी को ढूंढ रहे है ,तथा विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहे है।

अधिकारी ने कहा स्टाक नही….
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के जिले एक्सक्यूटिव इंजीनयर आर नामदेव का कहना है,की जिले में पर्याप्त मात्रा में एलईडी बल्ब की सप्लाई नही होने से यह स्थिति निर्मित हुई है,जिसे बाद में ठीक कर लिया जाएगा।