खाद सामग्री परिवहन के आदेश का पोस्टर लगाकर कर रहे थे खनिज का अवैध परिवहन.. तहसीलदार ने की कड़ी कार्यवाही..

रायगढ़. रायगढ़ जिले के जामगांव में स्थित एमएसपी प्लांट में छापा मारा गया है. जहां खाद सामग्री परिवहन करने के आदेश वाले पोस्टर लगाकर कर अवैध खनिज परिवहन कर ले जा रहे थे. एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और नायाब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही कर गाड़ियां जप्त की गई.

दरअसल लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए रायगढ़ जिले के जामगांव में स्थित एमएसपी प्लांट में ट्रकों पर मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत चावल परिवहन हेतु अनुबंधित वाहन का सरकारी पर्चा लगाकर अवैध खनिज का परिवहन किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अरुण कुमार सोम व नायब तहसीलदार विजेंद्र राठौर द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई एवं तीन ट्रकों को जप्त किया गया जिनमें अवैध खनिज भरा हुआ था.

img 20200409 1431546805228019709589355
img 20200409 1431197578763253694139893
img 20200409 143139 16307997013389996177