नाली निर्माण को लेकर पुरानी बस्ती नैला के लोगों ने किया चक्काजाम ..


…प्रशासन पर असंवेदनशीलता का लगाया आरोप
जांजगीर.चांपा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा कचहरी चौक जांजगीर से विष्णु मंदिरए शारदा चौक होते हुए जैन मंदिर नैला तक निर्माणाधीन सीसी रोड एवं नाली निर्माण अंतर्गत नैला के वार्ड क्रमांक 4 के पुरानी बस्ती इलाके के लोगों द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था पहले कराये जाने के बाद शेष बची सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने निर्माणाधीन रोड के काम को बंद कराकर चक्काजाम कर दिया। ज्ञातब्य हो कि उक्त मोहल्ले में सामान्य दिनों में भी पानी निकासी की व्यवस्था न होने से वहां के रहवासियों को गंदगी के माहौल में गुजर.बसर करना पड़ रहा है। यदि लगभग 2 फीट मोटाई वाली सीसी रोड का निर्माण होता हैए तो पूरा इलाका बरसात के दिनों में डुबने के कगार पर आ जायेगा। विगत 3.4 महीनें से वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण कर मोहल्ले का पानी कब्रिस्तान इलाके में शासकीय भूमि तक बनाने की मांग की जाती रही है। प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जाता रहा हैए किन्तु अब तक नाली निर्माण कराये जाने की दिशा में कोई प्रयास होता नजर नहीं आ रहा हैए वहीं ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के निर्माण पर ही ध्यान दिया जा रहा हैए जिसे लेकर मोहल्लेवासियों में रोष ब्याप्त होता रहाए जिसकी परणीति चक्काजाम के रूप में सामने आई है। मोहल्लेवासियों की जायज नाली निर्माण की मांग को लेकर नगर के सभी जन प्रतिनिधि एक होकर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।