जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन 4 फरवरी से



जांजगीर.चाम्पा . जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन 4 फरवरी से किया जाएगा। यह मेला 6 फरवरी तक चलेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के सुचारू रूप से संपादन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे है। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा को जिम्मेदारी दी है।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के आवास एवं भोजन व्यवस्था हेतु खनिज अधिकारी श्री केण्केण् गोलघाटेए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती पायल पाण्डेयए सांस्कृति कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के आवास एवं भोजन व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त श्री एचण्आरण् चैहानए जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्री डीण्के कौशिक एवं खाद्य अधिकारी श्री केण्केण् घोरेए कवि सम्मेलन हेतु कवियों को लाने ले जानेए आवास एवं लायजिंग हेतु जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता श्री २ाशांक सिंहए २ाासकीय उच्चतर माध्यमिक २ााला जांजगीर के व्याख्यता श्री सतीष सिंहए रात्रि कालीन चाय नाश्ता के लिए जल संसाधन विभाग जांजगीर के कार्यपालन अभियंता श्री एसण्एलण् यादव और जल संसाधन विभाग चंापा के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल तिवारीए स्मारिकाए ब्रोसरए आमंत्रण पत्र एवं मुद्रण व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री एण्केण् घृतलहरेए सहायक संचालक जनसंपर्क श्री एसण्आरण् लहरेए मंच टेन्ट स्टाल प्रबंधन के लिए लोक निर्माण संभाग चांपा के कार्यपालन अभियंता श्री वाय के गोपालए विद्युत प्रबंधन प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री एण्केण् अम्बस्टए जल प्रबंधन के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री हरिसिंह मरकामए उद्घाटन समापन में स्टेज की संपूर्ण व्यवस्था के लिए लिए लोक निर्माण संभाग चांपा के कार्यपालन अभियंता श्री वाय के गोपालए पंजीयन समिति.कृषक के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री एमण्आरण् तिग्गाए पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डाॅण् बीण्केण् पटेल और मछली पालन विभाग के सहायक संचालक श्री एसण्एसण् कंवर को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह कलेक्टर श्री बनसोड़ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री एण्केण्घृतलहरेए डाॅण् परस २ार्माए २ाासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के व्याख्याता श्री सतीश सिंहए व्याख्याता श्री दीपक यादवए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्री गिरीश कुर्रेए वाहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादवए जिला उद्योग अधिकारी श्री संजीव सुखदेवेए स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरण्एसण् जोशीए अग्नि २ाामन व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद जांजगीर .नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एसण्सीण् २ार्मा और नगर पालिका परिषद चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीण्केण् श्रीवास्तवए स्वच्छता व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद जांजगीर .नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एसण्सीण् २ार्माए विडीयोग्राफी एवं छायांकन व्यवस्था के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एसण्आरण् लहरे और स्वागत फूलमाला के लिए रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री एसण्केण्पटेल और उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री एनण्एसण् पटेल को जिम्मेदारी दी है