Breaking : HC में हुई विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सुनवाई.. बन्द शराब दुकानों को खोलने हस्तक्षेप याचिका पर हुई सुनवाई!..

बिलासपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज लॉक डाऊन के दौरान पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई..जिसमे प्रदेश की बन्द शराब दुकानों को खोलने तथा दिल्ली से आये तबलीगी जमाज के लोगो को ढूंढने चलाये जा रहे अभियान के मामले शामिल थे..

दरअसल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की है..हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ में बंद शराब दुकानों के मसले पर दायर की गई हस्तक्षेप याचिका की सुनवाई करते हुए..कहा कि जब तक लॉक डाऊन रहे..तब तक शराब की दुकाने बन्द रखी जाए..वही अब इस प्रकरण में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी..

इसके अलावा दिल्ली से छत्तीसगढ़ आये तबलीगी जमात के लोगो को ढूंढने चलाये जा रहे सघन अभियान पर भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से उन सभी लोगो के मिलने के बाद कराए गए मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है..