लिपिकों की बेमियादी हड़ताल जारी…. कल से सपरिवार बैठेंगे आंदोलन पर….

जांजगीर चांपा। प्रदेश के लिपिकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज चौथा दिन था जिले के समस्त कार्यालय में आज तालाबंदी की स्थिति थी लिपिक वर्ग कर्मचारी पूरे प्रदेश में अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर वेतन में व्याप्त विसंगतियों एवं चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 7 सितंबर 2018 से है अपने हड़ताल को और सशक्त बनाने के लिए कल से सपरिवार हड़ताल में बैठने का निर्णय जिले के समस्त लिपिकों ने लिया है दिनांक 10 सितंबर 2018 की आज अनिश्चितकालीन हड़ताल में कचहरी चौक जांजगीर में चांपा, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, नवागढ़, जांजगीर के सभी सरकारी बाबू कार्यालय में काम बंद करके हड़ताल में बैठे हुए हैं वही शक्ति में विकासखंड/तहसील जैजैपुर, मालखरौदा, शक्ति, के सभी कार्यालय के लिपिक हॉस्पिटल रोड, सक्ति में पंडाल लगा कर है तथा डभरा के थाना चौक के पास अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंडाल लगा के बैठे हुए हैं संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उनकी मांगों को यदि शासन के द्वारा पूरी नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज करते हुए जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।