Mahtari Vandan yojna ख़त्म हुआ महतारियों का इंतज़ार, 2 बजे आएंगे खाते में 1 हज़ार रुपए, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकार ने भेजा न्योता

महतारी वंदन योजना : प्रदेश भर 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकायों में।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर लोगों को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल।

छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के लिए अभियान का होगा शुभारंभ।

रायपुर.Mahtari Vandan yojna: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का राशि अंतरण किया जाएगा। इससे हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हज़ार रुपए आएंगे।

20240310 0924302658553906294234578

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय महिला स्व-सहायता समूहों और विभागीय गतिविधियों पर आधारित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब हैं कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई हैं।योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की पात्र शादीसुदा महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की महीने का वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना प्राप्त होगा। महतारी वंदन योजना के तहत् 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मुणत, अनुज शर्मा, पुरन्दर मिश्रा, इन्द्र कुमार साहू, मोतीलाल साहू और गुरू खुशवंत साहेब विशिष्ट अतिथि होेंगे।

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया हैं। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के बेचने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए – NEET 2024 रजिस्ट्रेशन की Date बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट इस Link से करें Registration

Dhan ki Bonus: किसानों को इस दिन मिलेगी धान की बोनस राशि, सरकार ने जारी की कृषक उन्नति योजना की गाइडलाइंस, जानिए कौन-कौन किसान होंगे पात्र

Mahtari Vandan yojna: पहली किस्त की 1000 रुपए कल डलेंगे महिलाओं के खाते में, छूटे हुए महिलाएं दूसरे चरण में कर सकेंगे आवेदन

CG Entrance Exam 2024: B.Sc Nursing प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exams!