मुख्यमंत्री राहत कोष जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के एक दिन के वेतन जमा किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

रायपुर 

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन जमा करने की प्रक्रिया के बारे में सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त शासकीय, अर्द्व शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के माह सितम्ब्र 2014 के सकल वेतन (मूल वेतन $ महंगाई भत्ता) के आधार पर एक दिन का वेतन संगणित कर सूचीबद्ध किए जाने तथा सूची में उनका बैंक खाता क्रमांक भी दर्शाए जाने का भी निर्देश दिए हैं। उक्त सूची संबंधित बैंक जहां अधिकारी-कर्मचारी का वेतन जमा होता है को प्रेषित की जाएगी। यदि किसी कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों के वेतन से संबंधित खाते एक से अधिक बैंकों में संधारित है तो बैंकवार पृथक-पृथक सूची तैयार संबंधित बैंकों को प्रेषित की जाए। बैंक द्वारा आहरण संवितरण अधिकारी से प्राप्त सूची के आधार पर संबंधित शासकीय सेवकों के बैंक खाते से राशि की कटौती कर ‘मुख्यमंत्री राहत कोष, जम्मू-कश्मीर’ के नाम से भारतीय स्टेट बैंक मंत्रालय शाखा रायपुर में संधारित खाताक्रमांक-34184408642 में इलेक्ट्रानिक मोड से अंतरित की जाएगी तथा इसकी सूचना संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को भी दी जाएगी।