देश हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें अधिकारी : राज्यपाल

Trainee IAS cg
Trainee IAS cg

रायपुर 18 सितंबर 2014

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। श्री टंडन ने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा ऐसी सेवा है जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, चिकित्सा, वाणिज्य, कला एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवा चयनित होकर देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण सेवा के लिए आपका चयनित होना आपकी पहली परीक्षा रही है, लेकिन अब इससे जुड़ी जिम्मेदारियों के निर्वहन में सफलता हासिल करना आपके लिए अंतिम परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि हमेशा देश हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें तथा अपने अंतर्मन के अनुरूप सही निर्णय लें।
उन्होंने कहा कि अब आप सभी को जमीनी स्तर पर जनसामान्य से जुड़े व्यावहारिक जीवन एवं उनकी समस्याओं का अनुभव होगा। आपका यह कर्तव्य है कि संवेदनशीलता के साथ जनसामान्य की समस्याओं का समाधान करें। राज्यपाल ने प्रशिक्षुओं को उनके भावी दायित्वों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल को अपना परिचय दिया एवं उन्हें अपने प्रशिक्षण की गतिविधियों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इन प्रशिक्षु अधिकारियों में दो अधिकारी छत्तीसगढ़ से हैं, जिनमें श्री विनीत नंदनवार, जिला बस्तर (जगदलपुर) तथा श्री जगदीश सोनकर जिला दुर्ग के निवासी हैं। श्री अजीत बसंत जिला सरगुजा के सहायक कलेक्टर, श्री गौरव कुमार सिंह जिला रायगढ़ के सहायक कलेक्टर, श्री विनीत नंदनवार जिला बिलासपुर के सहायक कलेक्टर, श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल जिला कोरबा के सहायक कलेक्टर, श्री जगदीश सोनकर जिला कांकेर के सहायक कलेक्टर, सुश्री नम्रता गांधी जिला राजनांदगांव के सहायक कलेक्टर, श्री राजेन्द्र कुमार कटारा जिला बस्तर के सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किये गये हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुनील कुजूर, छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक अकादमी के संचालक श्री एम. के. त्यागी एवं अकादमी के संकाय सदस्य श्री प्रदीप शुक्ला उपस्थित थे।