Mahtari Vandan yojna: पहली किस्त की 1000 रुपए कल डलेंगे महिलाओं के खाते में, छूटे हुए महिलाएं दूसरे चरण में कर सकेंगे आवेदन

यह सतत चलने वाली योजना, चरण दर चरण भरे जाएंगे आवेदन- ओपी चौधरी

अब छोटी जरूरतों के लिए प्रदेश की मातृ शक्ति को किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं- लक्ष्मी रजवाड़े

70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरण।

रायपुर. Mahtari Vandan yojna: छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने जा रही हैं। रविवार यानी की 10 मार्च 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने योजना के शुभारंभ को लेकर विस्तार से जानकारी दिए हैं।

महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा हैं कि, 10 मार्च को तकरीबन 70 लाख से ज्यादा शादीसुदा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। वे अब अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक और गारेंटी पूरी करने जा रही हैं।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार किसान, गरीब, आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव साय की सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर आम जनता के हित में काम कर रही हैं। श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी 10 मार्च को वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजे महतारी वंदन योजना शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और योजना की लाभांवित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पहले चरण की राशि का अंतरण करेंगे। उन्होंने कहा कि, यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया हैं और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

1709992002 8c1e6b3ccb61997d6b2e8498818894042053911

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा हैं महतारी वंदन योजना का प्रमुख उद्देश्य –


दरअसल, सशक्त, समृद्ध महिला नारी अंतर्गत प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लागू करने की घोषणा की गई थी। समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने, लिंग विभेद, असमानता को समाप्त करने तथा सम्मानजनक स्थान प्रदान करने, सकारात्मक सोच विकसित करने एवं महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्दे श्य से महतारी वन्दन योजना लागू की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि Direct Benefit Transfer के रूप में उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।

70 लाख से ज्यादा पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड से ज्यादा रूपए की राशि का होगा अंतरण –

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा अपलोड किए जाने के लिए प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया भी 5 फरवरी 2024 को प्रारंभ की गई थी। और 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं कि, इतनी कम अवधि में इतने अधिक आवेदन प्राप्त कर अपलोड किए गए। ।

अब 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से अंतरित की जाएगी।

इन्हें भी पढ़िए –

CG Entrance Exam 2024: B.Sc Nursing प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exams!

Mahtari Vandan Yojana: कल PM मोदी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों करेंगे चर्चा, फिर पहली किश्त की 1 हज़ार रुपए खाते में करेंगे ट्रांसफर

Ration Card News: राशनकार्ड धारियों का बल्ले-बल्ले…दो महीने का चावल एक साथ, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

CG 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास युवाओं के लिए Good News, इस तारीख को होगा 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती