CG 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास युवाओं के लिए Good News, इस तारीख को होगा 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती

रायपुर. Rojgar Mela: छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से पास आउट विभिन्न ट्रेड के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा खबर हैं। दरअसल, आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशीप के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू (रायपुर) में आयोजित होने वाला हैं। इस मेला को आयोजित करने का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा हैं।

इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक जायसवाल निको सिलतरा, हीरा पावर प्लांट रायपुर, जिंदल स्टील प्लांट रायपुर, अशोक लिलेन रायपुर, श्याम टेक्नो रायपुर,  इंड्स पावर लिमिटेड रायपुर, डाइकिन ए.सी. रायपुर, माना एयरपोर्ट,  ढागा कर ए.सी. आमापारा, वोल्ट्स ए.सी., कलतरू पावर ट्रांसमिशन खोरपा, रजत इक्यूपमेंट भनपूरी इत्यादि संस्था उपस्थित रहेंगे।

इस अप्रेंटिसशीप मेले Rojgar Mela में 100 से अधिक पदों पर रोजगार दिए जाएंगे। इच्छुक आईटीआई पास स्टूडेंट अपने समस्त बायोडाटा के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू (रायपुर) में उपस्थित हो सकते हैं। यह अप्रेंटिसशीप मेला 11 मार्च को सुबह 9:00 से किया जाएगा। इस अप्रेंटिसशीप मेले में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से किसी भी ट्रेड से डिप्लोमाधारी पार्टिसिपेट कर सकता हैं।

इसके अतिरिक्त 11 मार्च 2024 को ही राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैंप Rojgar Mela का अयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनंदगांव कार्यालय द्वारा 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। उप संचालक एसव्ही राजजौरिया ने बताया कि, प्लेसमेंट कैंप में अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड लालपुर रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, अस्सिटेंट सुपरवाइजर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, मार्केटिंग तथा सनसुर श्रुष्टि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गोंदिया महाराष्ट्र द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मोबाइल एप प्रमोशन के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

उक्त पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र कैंडीडेट्स अपने समस्त बायोडाटा जैसे- प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड इत्यादि। अपने साथ रख कर प्लेसमेंट कैंप में निर्धारीत समय अवधि में उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों के लिए आईटीआई पास अनिवार्य नहीं हैं।

इन्हें भी पढ़िए – Big Breaking: महतारी वंदन योजना के लिए तारीख का ऐलान, इस दिन आएगी महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि, मोदी कैबिनेट की बड़ा फैसला

Women’s Day 2024: महिला दिवस पर Pm Modi का तोहफा, LPG Cylinder 100 रुपए सस्ता, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान