राज्योत्सव में की गई खानापूर्ती पर भड़के श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े – देखिये वीडियो

कोरिया

बैकुंठपुर से सोनू केदार 

खबर के अंत में देखे वीडियो किस तरह भड़के मंत्री 

राज्योत्सव 2016 के आयोजन के प्रचार प्रसार का असर कोरिया जिले में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। व्यवस्थाओं और पर्याप्त प्रचार प्रसार नहीं होने से ज्यादातर शहर वासी इससे अंजान ही रहे तो वही ग्रामीण भी इससे बेखबर ही रहे। लिहाजा कार्यक्रम में आम जनों की मौजूदगी आंशिक ही रही। हालांकि भीड़ बढ़ाने की गरज से प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों को जरूर बुलाया गया था । आप को बता दें राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा सभी विभागों के स्टॉल लगाये गए थे जिनके माध्यम से लोगो को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से रूबरू कराया जाना था। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। वहीँ कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े भी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर जम कर बरसे। भड़के मंत्री जी की नाराजकी को देखते हुवे इस एक दिवसीय कार्यक्रम को आनन्-फानन में एक दिन और बढ़ा दिया गया। अब यह कार्यक्रम शुक्रवार और शनिवार दो दिन होगा।

https://fatafatnews.com/kidney-stones-here-patient-was-taken/

दरअसल कोरिया जिला प्रशासन ने राज्योत्सव के नाम पर लाखो का खर्च तो कर दिया लेकिन राज्योत्सव के इस आयोजन में आम लोगो की सहभागिता देखने को नहीं मिली शासन और शासन के नुमाइंदे ही राज्योत्सव को मना रहे थे लिहाजा इस अव्यवस्था को देख श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े अधिकारियों पर भड़क गए और जम कर फटकार लगाईं, उन्होंने कहा की राज्योत्सव अपने लिए मना रहे या जनता के लिए, राज्योत्सव का आमंत्रण भी किसी को नहीं मिला है, लिहाजा मंत्री की फटकार के बाद जिला प्रशासन ने एक दिन के कार्यक्रम को अब दो दिन करने का फैसला किया है, उम्मीद है की कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशासन आम लोगो को शामिल करने में सफल हो सकेगा ।

वीडियो में देखिये अधिकारियों पर कैसे भड़के श्रम मंत्री 

https://youtu.be/cy3EVwZUUxc