Breaking News: छत्तीसगढ़ के इस ज़िले में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, 2 बच्चे और प्रिंसिपल दंपति के संक्रमित होने के बाद लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी संक्रमित हो रहे है। वहीं प्रिंसिपल दंपती भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है।

निर्देश के अनुसार सोमवार से अब जिले के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इधर, एक ही दिन में चार मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। निर्देश में डीईओ ने स्कल प्रबंधनों से कहा है कि एक रोस्टर बनाए। जिसके अनुसार बच्चों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही स्कूल बुलाया जाए। स्कूलों में कोविड गाइडलाइन के तहत जरूरी व्यवस्था भी करें।