शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे खाद्यमंत्री, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर बंधाया ढाँढस

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात देने आये क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत नगर प्रवास के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढाँढस बंधाया।इस दौरान खाद्यमंत्री उराँव पारा निवासी पूर्व पार्षद बेचन राम की पत्नी के निधन पश्चात उनके घर गए और शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढाँढस बंधाया।

यहाँ से खाद्यमंत्री का काफिला जयस्तंभ चौक निवासी प्रदीप सोनी के घर पहुँचा जहाँ उन्होंने उनके पिता लल्लू सोनी के निधन पर शोक प्रकट करते हुये उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी एवं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बतौली विकासखंड के ग्राम महेशपुर से बटइकेला तक जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया।यहाँ के बाद अपने कार्यकर्ताओं एवं लोगो के समूह में मिलते-जुलते ग्राम रजपुरी पहुँचे।

यहाँ वे संतोष गुप्ता एवं अनिल गुप्ता के शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।शोकाकुल परिवार से मिलने के बाद खाद्यमंत्री रजपुरी गोठान गये और वहाँ का मुआयना कर विकास खँड सीतापुर के आदर्श गोठान सोनतराई पहुँचे।जहाँ गोठान समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से खाद्यमंत्री का स्वागत किया गया।

गोठान निरीक्षण के दौरान खाद्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं कंपोस्ट खाद के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली एवं गोठान के बुनियादी ढाँचे को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए।यहाँ से खाद्यमंत्री विश्रामगृह पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद लोगो की समस्यायें सुनी और उसके निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशानिर्देश दे कर ग्राम पेटला पहुँचे।जहाँ बलभंजन दास एवं श्यामजीत एक्का के शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की शोक संतप्त परिजनों को ढाँढस बँधाया।

यहाँ के बाद खाद्यमंत्री अपने अंतिम पड़ाव की ओर रवाना होते हुए ग्राम आरा पहुँचे जहाँ उन्होंने नया विद्युत लाइन फीडर का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित कर कहा कि इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा ये दायित्व है को मैं लोगो की मूलभूत आवश्यकताओं का ख्याल रखूं और उन्हें समय समय पर क्रमानुसार पूरा करता हुँ।आज विद्युत लाइन फीडर का लोकार्पण होने से यहाँ की वर्षों पुरानी समस्या दूर हुई अब आप सभी पेटला सब स्टेशन से जुड़ गए है जो आपके बिजली की समस्या को दूर करने में सहायक साबित होगा।

इस दौरान उन्होंने गोठान के माध्यम से गोबर खरीदी की भी जानकारी ली और ग्रामीणों को गोठान के माध्यम से गोबर बिक्री करने की बात कही ताकि गाँव के किसान एवं आम लोग आर्थिक लाभ प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष धरमपाल अग्रवाल, पार्षद अंकुर दास, एल्डरमैन राकेश सोनी, बाबू अशोक अग्रवाल, हरकीरत सिंह बॉबी, सुखदेव भगत, विष्णु सोनी, राहुल गुप्ता, शरद गुप्ता, शरद सोनी, नरेश बघेल, मतलूब आलम, राजू पणिकर, बिगन राम।

जनपद उपाध्यक्ष बतौली प्रदीप गुप्ता पालु, अरविंद गुप्ता, निलय त्रिपाठी, एसडीएम दीपिका नेताम, नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय, सीएमओ एस के तिवारी, सीईओ सूरज गुप्ता, पीओ सत्येंद्र तिवारी, वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी, बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, डॉ रितेश जायसवाल, एबीईओ महेश सोनी, एसडीओ आरईएस सतीश एक्का, पटवारी नरेंद्र यादव, आरएईओ उर्मिला कुजूर, उप निरीक्षक प्रभारी एसडीओपी ए कौशिक गोविंद साहू समेत सभी विभागीय अधिकारी एवं काँग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।