कैदियो को पेशी मे ले जाने वाला वाहन पलटा,, कैदी समेत 13 लोग घायल

police van accident in surajpur(palma)
police van accident in surajpur(palma)

सूरजपुर

  •  ग्राम पकनी-पलमा के पास के पास हुआ हादसा
  • कैदियो को पेशी के लिए प्रतापपुर ले जाते वक्त हुई हादसा
  • पुलिसकर्मी और कैदी दोनो हुए घाय़ल

 

सूरजपुर जिले के पकनी के पास आज एक सडक हादसे मे 7 कैदी और 6 पुलिस कर्मियो को घायल हो गए है, घटना उस वक्त हुई जब सूरजपुर जेल मे निरुद्द  कैदियो  को पुलिस वाहन  मे प्रतापपुर पेशी के लिए ले जाया जा रहा था,, हादसे मे घायल लोगो मे दो लोगो की हालत नाजुक है, जिन्हे अम्बिकापुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, बांकी घायलो का उपचार सूरजपुर जिला चिकित्सालय मे जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना रोड पार करते बच्चे को बचाने के कारण हुई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी इस दुर्घटना के पीछे तेज रफ्तार को कारण surajpur accident 3surajpur accident 4बता रहे है।

 

दरअसल आज रक्षित केन्द्र सूरजपुर में पदस्थ कर्मचारी मुलजीम पेषी कराने हेतु 07 कैदियों को उप जेल सूरजपुर से टाटा 407 वाहन क्रमांक सीजी 03 4983 में प्रतापपुर न्यायालय में पेषी हेतु भैयाथान की ओर से ले जा रहे थे तभी ग्राम पकनी-पलमा के पास एक बच्चा अचानक सड़क पार करने लगा जिसे बचाते हुये उक्त वाहन पलट गई। वाहन में 7 कैदी एवं 6 पुलिस कर्मचारी बैठे थे वाहन पलटने से सभी को चोट आई सभी का चन्द्रमेढ़ा में प्राथमिक किया गया जहां से 1 कैदी दलसाय एवं 1 आरक्षक परविन्दर सिंह को गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर के लिये रेफर कर दिया गया तथा शेष कैदी एवं आरक्षकगण को प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपुर लाया गया।

गौरतलब है कि पुलिस के इस वाहन हादसे के वक्त 7 कैदी सवार थे,, जो इस लापरवाही कम हादसे की वजह से मौके से फरार भी हो सकते थे,, जिससे पुलिस कि किरकिरी भी हो सकती थी। लेकिन हादसा इतना खतरनाक था कि उसके वाहन मे सवार कैदी गंभीर रुप से घायल हो गए, और पुलिस के लिए भविष्य मे होने वाले सरदर्द भी टल गया और हादसे मे किसी तरह से कोई जान की हानि भी नही हुई ।