नवीन स्काउट गाइड जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए शिक्षा मंत्री और संसदीय सचिव

सूरजपुर:- भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा मंत्री जी से विगत वर्षों से माँग की जा रही थी। स्काउट गाइड के लिए नवीन कार्यालय की आवश्यकता हैं। जिस पर शिक्षा मंत्री जी ने सकारात्मक विचार करते हुए स्काउट गाइड संघ सूरजपुर के बहुप्रतिक्षित मांग जो अब तक अधूरी थी, आज पूरी कर दी। जिला संघ सूरजपुर के द्वारा नवीन कार्यालय के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, विशिष्ट अतिथि माननीय संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भगवती राजवाड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा, स्काउट गाइड जिलाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग जी, जिला मुख्य आयुक्त दुर्गाशंकार दीक्षित थे। जिनके कर कमलों से स्काउट गाइड का नवीन कार्यालय उद्घाटन हुआ।


IMG 20230214 WA0008

बता दें कि, स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के लिए जिला कार्यालय का अभाव था। जिसे लेकर संघ द्वारा लंबे वर्षों से नवीन कार्यालय की मांग की जा रही थी। लेकिन मूर्त रूप नहीं ले पाई थी। जिला संघ को नवीन कार्यालय की कमी महसूस हुई जिसे लेकर स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग से इस पर चर्चा किया। तब उनके द्वारा इस कमी को पूर्ण करने जिला सूरजपुर में स्काउट गाइड के हित को ध्यान में रखते हुए व स्काउटिंग गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के लिए माननीय शिक्षा मंत्री जी को इस बारे में जानकारी दी संवेदनशील शिक्षा मंत्री के द्वारा इस मांग को पूर्ण करने हामी भर दी और आज जिला संघ के लिए महत्वपूर्ण दिन रहा की नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

राज्य का पहला जिला जहां स्काउट गाइड जिला कार्यालय की शुरुवात हुई- मंत्री टेकाम

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने जिला संघ को नवीन कार्यालय सौंपते हुए कहा राज्य का यह पहला जिला सूरजपुर हैं। जहां भारत स्काउट गाइड का कार्यालय मिला हैं। अब सभी जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी सक्रियता के साथ जिले के समस्त विद्यालयों से स्काउट गाइड को अधिक से अधिक जोड़ें व राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरुस्कार तक ले जाएं ताकि उनको बोर्ड परीक्षाफल में 10 अंक बोनस रूप में मिले। सभी पदाधिकारी, स्काउटर व गाइडर सभी स्काउट गाइड को विद्यालय के साथ ग्राम में सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ें रखें। कोरोना काल में जिले के स्काउट गाइड ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जो सराहनीय रहा आगे और भी इसी तरह सामाजिक सेवा, सहयोग व अन्य गतिविधियों में सहयोग देते रहें इससे उनके अंदर सर्वांगीण विकास में बढ़ोत्तरी होगी।

स्काउट गाइड से हम जीवन में हम अनुशासन सीखते हैं- मंत्री राजवाड़े

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड से जीवन में हम अनुशासन के साथ जीवन शैली भी सीखते हैं। छात्र विद्यालयीन जीवन में अनेक पहलुओं से गुजरते हैं जो उनके जीवन में हमेशा काम आती हैं। इसी कड़ी में एक पहलू स्काउट गाइड हैं। जो उनके जीवन को कठिनाइयों से जूझना व सामना कर आगे बढ़ना सिखाती हैं। स्काउट गाइड के छात्र साहसी, ईमानदार व सहयोगी होते हैं। समाज के अनेक कार्यों को निश्वार्थ भावना के साथ करते हैं। आगे कहा जिले में स्काउट गाइड के संख्या में बढ़ोत्तरी हो जिससे अधिक से अधिक स्काउट गाइड लाभान्वित हो।

इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षाधिकारी व पदेन स्काउट गाइड कमिश्नर राम ललित पटेल ने कहा कि आज हमारे जिला संघ को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली हैं। हमारी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। शिक्षा मंत्री सदैव हमारे साथ हैं। आगे कहा हमारे जिले के सभी स्काउटर गाइडर एक साथ मिलकर जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ाएं व उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम करें। जीवन में अच्छे नागरिक बनने के लिए स्काउट गाइड से जुड़ना बहुत जरूरी हैं। इसमें जुड़कर अनुशासन, समाज सेवा, चरित्र निर्माण, स्वावलंबन, राष्ट्र विकास में सहयोग व विश्व बंधुत्व की भावना सीखते हैं। साल भर अनेक साहसिक कैम्प कार्यक्रम आयोजित होती हैं। जिसमें स्काउट गाइड अनेक साहसिक गुर सीखते हैं। इस पर सभी स्काउटर गाइडर को मिलकर कार्य करना होगा। भारत स्काउट गाइड सुरजपुर जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में असुविधा होती थी। अब संघ को नए कार्यालय मिलने से स्काउटिंग कार्यों में तेजी आएगी जिसका लाभ जिले के स्काउट गाइड को मिलेगा।

इस दौरान एस. डी. एम. रवि सिंह, एपीसी रविंद्र कुमार सिंहदेव, राज्य सहायक आयुक्त रामदत्त पटेल, जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर, जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन, एडीओसी कन्हैया लाल सोनी, स्काउट जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, रोवर जिला काउंसलर विनय तिवारी, भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, ब्लॉक सचिव में प्रतापपुर प्रेमसिन्धु मिश्रा, रामानुजनगर विजेंद्र साहू, प्रेमनगर असफाक अली, ओड़गी कुंजलाल यादव, भैयाथान अशोक दुबे, सूरजपुर चित्रकान्त जायसवाल, स्काउटर आनंद कुमार साहू, नंद कुमार सिंह, जाकिर हुसैन, मनोहर लाल दर्पण, अशोक गुर्जर के साथ स्काउट गाइड उपस्थित रहे।