Surajpur: रामनगर में लोकतंत्र के महायज्ञ में 2519 मतदाताओं ने दी आहुति; आंधी-तूफान में धराशायी हुए पेड़, बाल-बाल बचे लोग, सोलर लाइट भी हुआ क्षतिग्रस्त

सूरजपुर. Lok Sabha Election: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर ग्रामीण इलाकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सूरजपुर जिले के रामनगर गांव में मतदान केंद्र क्रमांक 34, 35, 36 में सुबह से ही महिला-पुरुष मतदाताओं की लाइन लगी रही. ज्यादातर वोटर्स दोपहर की तपती गर्मी से बचने के लिए सुबह ही लाइन में खड़े हो गए और मतदान किया. दोपहर लगभग 1 बजे भीड़ कम रही.


Surguja: सरगुजा में लोकतंत्र का महापर्व, बढ़ा वोटिंग प्रतिशत; आंधी तूफान ने डाला खलल, कई जगहों पर टेंट पंडाल उड़े


20240507 2008343762750891637524412

इसके बाद अचानक मौसम खराब हुआ और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. इससे कुछ देर तक मतदान की गति कम रही. हालांकि मौसम ठीक होने के बाद शाम 6 बजे तक छूटे हुए मतदाता मतदान करने पहुंचते रहे. रामनगर के तीनों मतदान केंद्र 34, 35, 36 अंतर्गत कुल 3255 मतदाताओं का नाम है. इसमें से 2519 मतदाताओं ने अपने मत का दान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.


Surguja: तेज आंधी के साथ बारिश ने मतदान में डाला खलल, आंधी की चपेट में आकर टूटा डंगाल, बाल-बाल बचे लोग


20240507 1952161270865171554009242

आंधी तूफान से गिरे पेड़

बता दें कि, दोपहर दो बजे बाद तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे कई पेड़ धराशायी हो गए. जिससे घंटों तक बिजली व्यवस्था बाधित रहा. इसके अलावा हाई स्कूल रामनगर में लगा सोलर लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मिनी स्टेडियम का शेड उड़ गया. बताया गया कि मतदान केंद्र के नजदीक भी एक बड़ा पेड़ आंधी तूफान में टूटकर गिर गया. जिससे वहां पर मौजूद 5-6 महिला पुरुष बाल-बाल बचे. गनीमत रही कि पेड़ का जो हिस्सा टूटा, उस दौरान उस दिशा में पेड़ के ठीक नीचे कोई मौजूद नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.


CG Board Result 2024: जारी होने वाला हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट, यहां से देखें स्टूडेंट्स अपना Result


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान काफी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.


देखिए Video: शख्स ने पैर से डाला वोट, 20 साल पहले इस वजह से खो दिए थे दोनों हाथ


5 साल में Realme ने भारत में बेच दिए इतने सारे फोन, किसी ने सोचा भी नहीं होगा