5 साल में Realme ने भारत में बेच दिए इतने सारे फोन, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

Realme Smartphone: Realme के फाउंडर और CEO Sky Li ने कंपनी के 6 साल पूरा होने पर फैन्स को शुक्रिया कहा है। ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से रिलयमी यूजर्स के नाम एक संदश जारी किया है। मई 2018 में रियलमी ने अपना पहला फोन Realme 1 भारत में लॉन्च किया था। Oppo की सिस्टर कंपनी के तौर पर कंपनी ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कदम रखा था। इसके बाद कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत की टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी जगह बना ली। रियलमी ने अपने सस्ते और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की वजह से पहले से मार्केट में स्थापित होने वाले Redmi, Vivo, Samsung जैसे ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दी है।

CG Breaking News: वोट डालने से पहले हुई बुजुर्ग मतदाता की मौत…प्रशासन की दावे फेल.!

कंपनी ने 5 साल में बेचे करोड़ों फोन

रियलमी फैंस के लिए लिखे लेटर में Sky Li ने बताया कि कंपनी ने भारत में पिछले 5 साल में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। पिछले साल 2023 में कंपनी ने भारत में 17.4 मिलियन स्मार्टफोन बेचकर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। यही नहीं, कंपनी ने हाल ही में अपने स्लोगन “Dare to Leap” को बदलर “Make it Real” कर लिया है।

देखिए Video: वोटिंग की पॉजिटिव खबर: व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचा दिव्यांग; बातें सुनेंगे तो खुद को वोट डालने से नहीं रोक सकेंगे

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी ने मिड बजट में भी कई डिवाइसेज भारत में लॉन्च किए हैं, जिनमें Realme GT सीरीज के फोन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के Narzo सीरीज स्मार्टफोन को भी यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, रियलमी ने भारत में साल-दर-साल 27 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। यही नहीं, कंपनी ने मिड-प्रीमियम सेगमेंट में 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है, जो OnePlus, Samsung, Xiaomi, Motorola जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती है।

सरगुजा Lok Sabha Election Voting: मतदाताओं के बीच लाइन में लगकर अधिकारी, विधायक और प्रत्याशियों ने किया मतदान, जानिए किसने-किसने डाला वोट…

Photo Gallery: : कलेक्टर ने लाइन में खड़े होकर किया अपनी बारी का इंतजार, फिर मतदान… मंत्री राजवाड़े ने पूजा-अर्चना के बाद किया वोट, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा

Realme GT Neo 6 जल्द होगा लॉन्च

ब्रांड के 6 साल पूरा होने पर कंपनी जल्द भारत में GT सीरीज में एक और फोन लॉन्च करने वाली है। Sky Li ने अपने लेटर में इसका जिक्र किया है। Realme का यह स्मार्टफोन GT Neo 6 5G हो सकता है, जिसे हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया था। रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं की है। इसे मई के मिड में भारत में पेश किया जा सकता है।

देखिए PHOTOS: सरगुजा में  तीसरे चरण की वोटिंग शुरु, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, अपर कलेक्टर, तहसीलदार ने किया मतदान.!