छत्तीसगढ़: तार टूटने पर 72 गांवों की बिजली 7 घंटे से बंद, जर्जर बिजली व्यवस्था.!

सूरजपुर. जिले के जयनगर में तार टूटने पर शुक्रवार 29 मार्ज को 7 घंटे तक बिजली ठप रही। बता दें कि, सिलफिली पावर हाउस से 72 गांवों की लाइट सप्लाई होती हैं। लिहाजा, पूरे 72 गांवों की बिजली बंद रही। इतना ही नहीं एक सिंगल तार टूटने की वजह से किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। हुई परेशानी की जवाब मांगने पर पावर हाउस में उपस्थित लाइट ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि, विश्रामपुर स्टाफ द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा हैं।

हैरान कर देने वाला बात यह हैं कि, एक सिंगल तार तूटने की वजह अगर 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। तो ऐसे जर्जर बिजली व्यवस्था में पूरी गर्मी कैसे बीतेगी।

इन्हें भी पढ़िए – कांग्रेस को झटका: कई नेताओं ने छोड़ा साथ, बीजेपी का पकड़ा हाथ, पढ़िए पूरी खबर

देखिए Video: आउट होने के बाद गुस्से में ऋषभ पंत ने कर दी ये हरकत

देखिए Video: पापा की परी उड़ चली! लड़की की खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो हुआ वायरल, लोग लेने लगे मजे

छत्तीसगढ़: तहसील कार्यालय में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर अफसरों को धमकाया; जानिए फिर क्या हुआ?