गृहमंत्री ने बच्चियो से कहा अब प्रतिदिन स्कूल आना है और मन लगाकर पढ़ाई करना है…

शा.उ.मा.वि. सरहरी में गृहमंत्री द्वारा सरस्वती सायकल का वितरण किया गया

सूरजपुर

गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य में प्रतापपुर विकास खण्ड के शा.उ.मा.वि. सरहरी में सरस्वती सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री लाल संतोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री अम्बिका जायसवाल उपस्थित थे।

सायकल वितरण कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। सायकल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एंव जनप्रतिनधियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने 2016-17 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं के 29 छात्राओं को सायकल प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दिया। मुख्य अतिथि श्री रामसेवक पैकरा ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चियां पहले पढाई से वंचित रह जाया करती थी। अब छ.ग.शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल का लाभ लेकर आगे बढ़ रही, उन्होेंने कहा कि अब प्रतिदिन स्कूल आना है और मन लगाकर पढ़ाई करना है।

सायकल वितरण कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सदा बाई, उपसरपंच श्रीमती उषादेवी, शाला समिति अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार प्रतापपुर श्री एन.तिवारी, सहा.विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर श्री एम.एस.धुर्वे, बी.आर.सी. श्री रमेश शरण सिंह, विजय नारायण कुशवाहा, पंच नंदा यादव, रामवृक्ष, प्रधानपाठक एस.आर.किण्डो, विलियम सेफर्ड, विजय पटेल, इंद्रबली कुशवाहा, चंद्रिका कुशवाहा, रूद्र कुशवाहा, रामशरण, अजय कुमार चतुर्वेदी, मनीषा बेक, इन्दिरावती लकड़ा, जे.कुजूर. सुनिता मिश्रा, रूपाजंली कुजूर, लेखराम साहू, अन्नपूर्णा कुल्हाड़ी, बी.आर.एकका, दिनेश कुमार, सुमित्रा मेहता, सहित काफी संख्या में ग्रामीण संस्था के सभी कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। आभार एवं स्वागत भाषण उ.मा.वि.सरहरी के प्राचार्य श्री आर.सी.यादव ने किया।