कलेक्टर और एसपी ने महिला पुलिस बैरक का किया शुभारंभ

सूरजपुर

सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत् सूरजपुर जिले हेतु महिला पुलिस बैरक निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान किया गया था।  बैरक का निर्माण पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के बगल में किया गया है । जिसका शुभारंभ आज सूरजपुर कलेक्टर जी.आर.चुरेन्द्र एवं सूरजपुर एससपी आर.पी.साय के द्वारा किया गया । इस दौरान नए बैरक का फीता काटकर व पूजा अर्चना कर बैरक का लोकार्पण किया गया ।

गौरतलब है कि महिला पुलिस बैरक का निर्माण होने से सूरजपुर जिले के महिला पुलिस बल को शासकीय कार्य एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी मे आने के दौरान जिला मुख्यालय में रूकने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लोकापर्ण अवसर के इस मौके मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेष बघेल, सूबेदार रामप्रसाद पैकरा, सनत ठाकुर,  थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी अजाक तरशीला टोप्पो,  मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, अखिलेष सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर सेल प्रभारी निलाम्बर मिश्रा, एसआई एसपी खाखा, आर.एन.यादव, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुन देव पैकरा एवं ठेकेदार अन्नू सिंह उपस्थित रहे।