ग्राम पंचायत गिरवरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ

सूरजपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा0आदर्श बालक उ0मा0वि0 सूरजपुर का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का उद्घाटन 5 फरवरी 2016 को ग्राम पंचायत गिरवरगंज में सरपंच श्री आनंद सिंह के मुख्य आथित्य एवं संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह के अध्यक्षता में धूप द्वीप प्रज्जवलित एवं स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्री आनंद सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली अवसर है कि हमारे ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ है। उन्होंने स्वयं सेवको का हर संभव सहायता प्रदान करने का आसवाशन दिया। प्राचार्य श्री लेफ सिंह अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवक ग्रामीणों के बीच एकता भाई चारा, आपसी समन्व विभिन्न जागरुक्ता कार्यक्रम, शासन की योजनाओं की जानकारी नशा मुक्ति अभियान, व्यक्त्तिव का विकास आदि कार्यक्रम संचालित करंेगें। उन्होंने सात दिवसीय शिविर में जागरूकता रैली, कैम्पस का, गलियों की सफाई, हैण्ड पम्म के पास सोक्ता गढढे़ का निर्माण और व्यक्तित्व विकास के लिए बौद्धिक चर्चा किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वयं सेवक पूर्व उप सरपंच श्री दुलार सिंह, श्री सुन्दर साय, श्री रामचन्द्र राजवाडे एवं पंच श्री विनेश बाग, श्री नेम साय राजवाडे, श्रीमती रामेश्वरी सिंह, श्रीमती पे्रमलता राजवाडे, श्री रामेश्वर राजवाडे), श्री लखन राजवाडे आदि ने शिविर को संबोधित किया। इन सभी वक्ताओं ने ग्राम पंचायत में शिविर लगाने हेतु खुशी जाहीर की। इस शिविर में संस्था से 52 स्वयं सेवक तथा शिक्षक तथा 5 ग्रामीण भाग ले रहें है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी. राजवाडे ने किया।