मनरेगा अन्तर्गत जिले में 62,491 परिवार रोजगार से जुडे़

सूरजपुर 
सूरजपुर जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कुल 424 ग्राम पंचायतों में 1,35,958 परिवारा पंजीकृत है। जिनमें से जनवरी माह तक 62,491 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। चूकिं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सूरजपुर जिले के चार तहसीलों को क्रमशः प्रेमनगर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया हैं जिसके अंतर्गत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध किया जाना है। आज तक सूरजपुर जिले में कुल 23,94,728 मानव दिवस कार्य किया जा चुका है। तथा 4054 परिवार का 100 दिवस रोजगार दिया जा चुका है। जिनमें गांव के मजदुरों कों मजदुरी के रूप में 3807.61 करोड़ रूपये दिये जाने के लक्ष्य है। सूरजपुर जिले अंतर्गत समस्त जनपदों में कुल 13,566 कार्य स्वीकृत हुई है, सूखा ग्रस्त तहसील में क्रमशः भैयाथान में 2655, ओड़गी में 2049, प्रतापपुर में 2014, और प्रेमनगर में 2141 कार्य स्वीकृत किये गये है। मनरेगा अंतर्गत, मिट्टी मुरम सड़क, नवीन व गहरी करण तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, तटबंध, निर्मल घाट निर्माण, शौचालय निर्माण कार्य, खेल मैदान समतलीकरण कार्य, भूमि समतलीकरण कार्य, प्रमुख रूप से स्वीकृत किये गये है। अन्य विभागों से अभिसरण अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण व नवीन गठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कार्य, कुप निर्माण कार्य, स्टाॅप डेम, एवं डब्लू.बी.एम. सडक निर्माण कार्य लिये गये है।
मनरेगा अंतर्गत आज तक कुल 424 ग्राम पंचायतों मंे से 320 ग्राम पंचायतों में 45854 मजदुर को कार्य कर रहें हैं तथा जिले में 768 कार्य संचालित है अन्य विभागों द्वारा जैसे रेशम विभाग, उद्यान विभाग, वन मण्डल, मतस्य विभाग, एलिफेंट रिर्जव सरगुजा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना तथा जल संसाधन विभाग से भी अभिसरण के तहत कार्य लिए गये है। मनरेगा अन्तर्गत सूरजपुर जिले को नये विकास की ओर अग्रसर करने में भागीदारी निभा रहें है।