सीएसपी सूरजपुर ने किया थाना विश्रामपुर का अद्र्ववार्षिक निरीक्षण।

 सूरजपुर

आज सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोटटा ने थाना विश्रामपुर का प्रथम अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें अच्छी पुलिसिंग करने, रात्रि गष्त चुस्त दुरूस्त तरीके से करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने, क्षेत्र के असामाजिक तत्वों

CSP SURAJPUR 2

कों को समक्ष मेंमार्गदर्षन देकर उनके निकाल हेतु निर्देषित किया। इस दौरान श्री किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का को थाने के अधिकारी/कर्मचारियों से उनके कार्य क्षमता के अनुसार बेहतर कार्य कराये जाने हेतु, अपराध घटित कर जो आरोपी दिगर राज्य में फरार हो गये है उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को भेजने हेतु निर्देषित किया। इसके उपरान्त सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा ने चैकी करंजी जाकर चैकी के सभी दस्तावेज एवं आम्र्स एम्युनेषन को चेक कर नव निर्मित चैकी भवन का निरीक्षण किया एवं पाये गये कमियों को ठेकेदार से सम्पर्क कर चैकी प्रभारी रामनगीना यादव को सुधार कराने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, चैकी प्रभारी रामनगीना यादव, एसआई व्ही.एन.भारद्वाज, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, वरूण तिवारी, एसन पाल सहित सभी आरक्षकगण उपस्थित रहे।की जानकारीलेकर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देषित किया, थाना के आम्र्स एम्युनेषन की भौतिक सत्यापन कर उनके रख-रखाव, थाना के सभी रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं षिकायतों के निकाल के संबंध में विवेच