शराब कोचियो के खिलाफ कार्यवाही हुई तेज..रिकार्ड शुदा होंगे जिला बदर

सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस ने 10 कोचियों से 62407 रूपये के देषी एवं अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांषु गुप्ता के मार्गदर्षन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा क्षेत्र में अवैध देषी एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष सभी थाना चैकी प्रभारियों को दिये गए है। निर्देष पर गत् 8 अप्रैल को जिले के विभिन्न थाना चैकी प्रभारियों के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों पर छापामार कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में देषी एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया है जिसकी कीमत 62 हजार 4 सौ 7 रूपये है।
गत् 8 अप्रैल को थाना प्रभारी ओड़गी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बभना निवासी राजेष गुप्ता ग्राम धूर के जंगल में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखा है तथा दुकान में चोरी छुपे बेचता है। इसकी सूचना थाना प्रभारी ओड़गी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई जिस पर प्रषिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, स्पेषल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी ओड़गी अजरूद्दीन, चैकी प्रभारी कुदरगढ़ राजाराम राठिया की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा धूर गांव के जंगल से आरोपी राजेष गुप्ता के कब्जे से जंगल झाडी एवं पत्ता के नीचे छुपाकर रखे हुये आईबी 76 नग 180 एमएल, गोवा विस्की 263 नग 180 एमएल, गोल्डन गोवा 268 नग 180 एमएल, आर.एस. 12 नग 180 एमएल कुल 610 पाव (109 लीटर अंग्रेजी शराब) कीमती 42 हजार 7 सौ 59 रूपये का जप्त कर आरोपी राजेष गुप्ता पिता सुभाष चन्द्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बभना, चैकी कुदरगढ़ के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।
इसके अलावा जिन कोचियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही किया है उनमें सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम कृष्णपुर निवासी रामबाबु राजवाड़े के पास से 10 पाव स्पेषल विस्की गोवा कीमती 670 रूपये, ग्राम केतका निवासी देवसाय के पास से 3 नग बियर, 02 पाव स्पेषल विस्की गोवा कीमती 650 रूपये, चांदनी क्षेत्र के ग्राम नवगई निवासी बाबुलाल जायसवाल के पास से 31 लीटर देषी प्लेन शराब कीमती 8800 रूपये, रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमापुर निवासी अष्वनी साहू से 01 लीटर 620 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1140 रूपये, ओड़गी क्षेत्र के ग्राम इन्दरपुर निवासी आनंद यादव के पास से 3 लीटर 480 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 2220 रूपये, ग्राम बैजनाथपुर निवासी विमलेष चैबे के पास से 3 लीटर 960 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1540 रूपये, जयनगर क्षेत्र के ग्राम हर्राटिकरा निवासी संजय राजवाड़े से 4 लीटर, 960 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1541 रूपये, विश्रामपुर क्षेत्र के कुम्दा कालोनी निवासी देवव्रत कुषवाहा से देषी प्लेन मदिरा 3 लीटर एवं 360 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1007 रूपये एवं ग्राम रामनगर निवासी सुषीला सोनी से 3 लीटर 600 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 2080 रूपये का जप्त किया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने बताया कि पकड़े गये कोचियों का आपराधिक रिकार्ड छांटकर इनके विरूद्व जिला बदर एवं धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही करने हेतु संबंधित थाना चैकी प्रभारियों को निर्देषित किया गया है। इस कार्यवाही के पूर्व कोचिया संजय सोनी स्वराज ढ़ाबा के द्वारा कुरूवां शमशान घाट के पास बने कमरे में रखे 152 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार 320 रू. को पुलिस ने जप्त किया तथा 19 प्रकरणों में 19 कोचियों के कब्जे से 70 लीटर 750 एमएल अवैध अंग्रेजी शराब एवं 7 लीटर 380 एमएल अवैध देषी शराब तथा 2 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है जिसकी कीमती 26588 रूपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के सभी थाना व चैकी प्रभारियों को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष जारी किये गये है।