निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कलेक्टर ऋतु से लगाई गुहार ………

SHAFI AHMAD WITH COLLECTOR RITU SEN

अम्बिकापुर

नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं व बरसात पूर्व निर्माण कार्याें को पुरा करने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था सहित कई जनहित के मुद्दों को लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों के एक दल ने कलेक्टर सरगुजा से मुलाकात कर जल्द ही समस्याओं को दूर कर आमजनों को राहत देने की मांग की है।

कलेक्टर सरगुजा श्रीमती ऋतु सेन से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि निगम कार्यालय की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, आये दिन निगम के कर्मचारी कार्यालय से फरार रहते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है, छोटे-छोटे कार्याें के लिये कई बार निगम का चक्कर लगाने से आमजन काफी परेशान है। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि बताया तो जाता है कि निगम के द्वारा क्षेत्र में सफाई के लिये विशेष अभियान चलाया गया है, किन्तु निगम क्षेत्र की स्थिति ऐसी है कि आये दिन लोग गंदगी से बिमार पड़ रहे हैं। तपती गर्मी में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है जरहागढ़, हरसागर तालाब पीढ़, नवागढ़, सत्तीपारा, बाबुपारा, गहिरा गुरू वार्ड, राम मन्दिर गली, शारदा धाम के निचे सहित कई इलाकों में पेयजल की उचित व्यवस्था निगम नहीं कर पा रहा है, सुबह फोन करने पर देर रात तक पानी का टेकंर पहुंचता है।

निगम द्वारा कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं जो कि काफी धिमि गती से चल रही है, एक माह बाद बरसात शुरू हो जायेंगे ऐसे में ठेकेदार काम समेट कर भाग जायेंगे और बरसात का रोना रोएगे, किन्तु यदि अभी से निगम सख्त रवैया नहीं रखेगी तो कार्य अधुरे ही रहेंगे और कई जगह सड़क खोद दिये गये हैं, कई जगह नाली हेतु गढ्ढे बनाये गये हैं किन्तु कार्य नहीं हो रहा है, इससे बरसात में दुर्घटनाएं भी घट सकती है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का लोन पास नहीं हो रहा, क्योंकि शहरी विकास अभिकरण के द्वारा बैंक में अनुदान राशि नहीं डाली गई है। भवन अनुज्ञा के नाम पर गलत नियम बता कर लोगों को बार-बार दौड़ाया जाता है।

विद्युत विस्तार हेतु चार माह पूर्व टेण्डर होने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है, क्योंकि निगम द्वारा विद्युत मण्डल से पहल नहीं की गई, जिसके कारण विद्युत मण्डल का सर्विस चार्च का डिमांड नहीं मिल सका है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अण्डर ग्राउण्ड फोन लाईन हेतु भी कई जगह गढ्ढे बनाये गये हैं, जिसे सहीे तरिके से कार्य पूर्ण होने के बावजुद ढक्के नहीं जा रहे। अतः यह जांच कराया जाये कि क्या फोन लाईन हेतु कंपनी ने नियमानुसार निगम से अनुमति ली है अथवा यूं ही कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्हांेने फिलहाल निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पिलिया के मरिजों के बारे में भी कलेक्टर से चर्चा कर निगम द्वारा साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था सही कराने की मांग की। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पार्षद व महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, पार्षद मदन जायसवाल, दीनू सोनी, रसीद पेंटर, विनोद एक्का, कलीम अंसारी, शेखर झारिया, कृष्णा गुप्ता सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।