क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम का प्रशिक्षण..

Crime Criminal Tracking Network and Systems Trainig 2
Crime Criminal Tracking Network and Systems Trainig 2

सूरजपुर

  • पुलिस कर्मचारियों को दी गई सीसीटीएनएस की प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के द्वारा क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के तहत् जुड़े हुये थाना प्रभारियों एवं इस कार्य को करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रषिक्षण दी गई। प्रषिक्षण के दौरान एएसपी श्रीमती ठाकुर ने बताया कि सीसीटीएनएस के कार्य में जिन कम्प्यूटरों में एफआईआर दर्ज की जा रही है उन कम्प्यूटर को एवं नेटवर्क हेतु लगाये गये बाक्स व नेट कनेक्षन को प्रतिदिन शाम 6.30 बजे तक अनिवार्य रूप से चालू रखने संबंधित कर्मचारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देषित किया। सभी थाना प्रभारियों को प्रतिदिन आॅन लाईन दर्ज हुये एफआईआर की जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा। Crime Criminal Tracking Network and Systems Training 1

 

 

इस पूरे सिस्टम से आॅन लाईन प्रथम सूचना पत्र, आरोपी की गिरफ्तारी, साक्षियों के कथन, अपराधों की विवेचना एवं चालान भी तैयार किया जा सकेगा। इस पूरे सिस्टम में किये जा रहे कार्यवाही की निगरानी हेतु जिले के अधिकारियों के अलग-अगल कार्यक्षेत्र निर्धारित किया गया है जो अपने क्षेत्रान्तर्गत थानों की निगरानी करेंगे। साथ ही यह भी बताया कि आगामी महीनों सें कुछ थानों को छोड़कर आॅन लाईन एफआईआर दर्ज की जायेगी। सीसीटीएनएस प्रषिक्षक प्रवीण पाण्डेय एवं दीप कुमार खलखों के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को सीसीटीएनएस के तहत् कई जानकारी व प्रषिक्षण दी गई। इस अवसर पर सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखों, टीआई षिवराम कुंजाम, जयराम मण्डावी, अवधेष मिश्रा, अनूप वाजपेयी, एसआई प्रदुम्मन तिवारी, एएसआई सरफराज फिरदौसी, सुनील तिवारी सहित थाना के आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकगण उपस्थित रहे।