पांच किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार..

सूरजपुर

  • पांच किलो गांजा व एक मोटर सायकल बरामद
  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • क्राईम ब्रांच की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा अपनी पदस्थापना के बाद से ही सभी थाना, चौकी व क्राईम ब्रान्च प्रभारियों को मादक पदार्थ, अवैध कोयला व कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर व एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो के कुषल मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच सूरजपुर की टीम को जरिये मुखबीर के सूचना मिला कि रामानुजनगर तरफ से ग्राम भकमा तरफ दो व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएफ 3554 में एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे है। unnamed (5)

सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा भकमा आमापारा मोड़ के पास नाकबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार मोटर सायकल में आरोपी सिपाही लाल पिता बुधराम प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी नारायणपुर आमापारा, बाबू खान उर्फ साजिद रजा पिता सरीफ मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी रामानुजनगर बस स्टैण्ड को मादक पदार्थ गांजा ले जाते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 30 हजार रूपये व एक मोटर सायकल जप्त कर उनके विरूद्ध थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 111/14 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर जयराम मण्डावी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, ललित एक्क, नंदलाल, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र दुबे, सीताराम पैकरा, अक्षय चैरसिया एवं ललन सिंह एएसआई रामनाथ भगत व स्टाफ सक्रिय रहे।