कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की बोगियों में लगी आग..ड्राइवर की नज़र पड़ी तो रोक दी गाड़ी.. फ़िर दमकल वाहनों ने संभाला मोर्चा!

महासमुंद. जिले के रेलवे प्रबंधन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोयले से लदी मालगाड़ी की 21 बोगियों में आग लग गई. गनीमत रही कि बोगियों से उठते धुएं पर जैसे ही इंजन ड्राइवर की नज़र पड़ी..तो उसने गाड़ी रोक दी. फिऱ दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी के मुताबिक़, बागबाहरा थाना क्षेत्र के रायपुर-विशाखापट्टनम रेलमार्ग में कोमाखान स्टेशन के पास कोयले से भरी चलती मालगाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. वहीं ट्रेन के लगातार चलते रहने से आग तेज हो गई. और धुआं उठने लगा. जब ड्राइवर की नज़र उठते धुएं पर पड़ी तो इंजन ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोक दी.

जिसके बाद पिथौरा और नुवापाड़ा से दमकल गाड़ियां बुलाई गई. जिससे आग पर काबू पाया जा सका..बताया जा रहा है ..की मालगाड़ी 48 बोगियों में कोयला लाद कर टिटलागढ़ की ओर से बिलासपुर जा रही थी.