Breaking : सरगुज़ा पुलिस की नशे के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ कार्रवाई, पहले 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, अब नशीली दवाइयों के साथ पकड़ाया युवक

सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत आज पुलिस को दो बड़ी सफलता हासिल हुई है। सबसे पहले अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। जिसके बाद गांधीनगर थाना पुलिस ने भी नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप और कैप्सूल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवापारा लक्ष्मी कन्या आश्रम निवासी ऋषि मिश्रा नाम के एक व्यक्ति के पास मौजूद पिट्ठू बैग से प्रतिबंधित कफ सिरप 38 नग और 735 नग कैप्सूल बरामद किया है। जिसकी कीमत ₹7225 बताई जा रही है।

गांधीनगर पुलिस ने आरोपी ऋषि मिश्रा (32 वर्ष) निवासी लक्ष्मी कन्या आश्रम नवापारा को गिरफ्तार कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का, उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप दुबे, निर्मला कश्यप, सरफराज फिरदौसी, आरक्षक किशोर तिवारी, सुरेश गुप्ता, अनिल सिंह और सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।