प्रभारी मंत्री समीक्षा करने नहीं अधिकारियों को धमकाने आये थे : बृहस्पत सिंह 

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले में आज प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग व जन शिकायत निवारण मंत्री भईया लाल राजवाड़े एक दिवस के प्रवास पहुँचे थे, इस दौरान प्रभारी मंत्री को विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में लेनी थी, और जिले के समस्त विभागों के आला अधिकारी विभागीय दस्तावेज लेकर उक्त बैठक के निर्धारित समय 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर पहुँच चुके थे।

लेकिन मंत्री जी की समीक्षा बैठक निर्धारित समय से कई घण्टो के विलम्ब से दोपहर 3 बजे शुरू हुई, और औपचारिकता मात्र ही रही।
प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक में सरगुजा सांसद  कमलभान सिंह मरावी,राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम,क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह,पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा समेत निर्वाचित जन प्रतिनिधियों  और कलेक्टर अवनीश कुमार शरण,जिला पंचायत सीईओ अमृत विकास टोपनो,एसडीएम रामानुजगंज विजय दयाराम,अपर कलेक्टर एम एल धृतलहरे ,पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला समेत विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

अधिकारियों को धमकाने आये है मंत्री : बृहस्पत सिंह 

समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुँचे क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह बैठक खत्म होने से पहले सभा कक्ष से निकल गए,उनसे पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि यहाँ कोई समीक्षा बैठक नही हो रही,बल्कि परिचय सम्मेलन हो रहा है। रामानुजगंज विधायक ने प्रभारी मंत्री पर आरोप लगाया की भईया लाल राजवाड़े बलरामपुर मीटिंग लेने नही आये थे,वे अधिकारियों को डराने धमकाने आये थे,यही नही कुछ विभागीय अधिकारियों ने भी दबे जुबान से विधायक के द्वारा लगाए गए आरोपो को सही बताया।