भारी बारिश का कहर जारी उफान पर नदी नाले, बंद हुआ भटगांव-बिश्रामपुर मार्ग

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा जहाँ लगातार बारिश ने एक ओर जन जीवन अस्त – व्यस्त कर दिया है। वहीँ सुरजपुर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश एक बार फिर मुशिबत का शबब बन गयी है। भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त – व्यस्त हो गया है। साथ ही यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण दतिमा, रामनगर से होते हुए बिश्रामपुर मार्ग बंद हो गया है। वहीँ बारिश से सभी नदिया और नाले इस समय उफान पर हैं। जिसके चलते जगह – जगह यातायात प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है। की बारिश के कारण भटगांव – बिश्रामपुर मार्ग पर पड़ने वाला पासंग नाला भी पुरे उफान पर पहुच गया है। जिसके चलते भटगांव – बिश्रामपुर मार्ग पर वाहनों का आना – जाना बंद हो गया है। और गाड़ियों की कतारे लग गयी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई गाँवो का बिश्रामपुर से संपर्क टुटा..

इस बारिश के कहर से भटगांव – बिश्रामपुर मार्ग अवरुद्ध हो जाने से दर्ज़नो जैसे – रामनगर, रामपुर, सरस्वतीपुर, सोहागपुर, खरसुरा, करंजी, और अन्य कई गाँवो के संपर्क टूट चुके हैं। यह उफनती बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है।